पंजाब में जल्द से जल्द लगाया जाए राष्ट्रपति शासन: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (ठोको ताली) प्रधान का एक हास्यास्पद और बचकाना बयान इस समय चर्चा में है। पंजाब कांग्रेस प्रधान को शायद मालूम नहीं है कि इस समय भी पंजाब में उन्ही कि सरकार है और वह कह रहे है कि उनकी सरकार आने पर बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट दी जाएगी। अगर वह वाकई जनता के हमदर्द है तो पंजाब में तत्काल प्रभाव से बिजली के दाम कम करे। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार गुटका साहिब की कसम खा कर अगर झूठ बोल सकती है तो उनका किसी भी बात का कोई यकीन नहीं करना चाहिए। पंजाब में इस समय जो कानून व्यवस्था का को हाल है केंद्र को चाहिए कि जल्द से जल्द पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय।

Advertisements

कोई दिन ऐसा नहीं जब शहर में चोरी न हो रही हो। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद आज तक कोई चोर पकड़ा नहीं गया । सरकार की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है। इस सरकार से आम जनता का विश्वास उठ चुका है। 2017 के चुनाव लोगो को गुमराह कर के तो कैप्टन साहिब जीत गए लेकिन आने वाले 2022 के चुनावों में जनता कांग्रेस के झूठे पोलिंदो को मुंह नहीं लगाएगी। बिट्टू भाटिया ने कहा कि वह एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील करते है कि पंजाब में निकम्मी,धोखेबाज, भ्रष्टाचारी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here