टोल प्लाजा यूनियन ने रोहन राजदीप कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोल प्लाजा यूनियन पंजाब द्वारा टोल प्लाजा नंगल शहीदां में जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर रोहन राजदीप कंपनी द्वारा लॉकडाऊन दौरान कर्मियों के साथ कुछ वादे किए गए थे जिन वादों में पीएफ के पैसे, रिटायर्डमैंट किए गए मुलाजिमों का फुल एडं फाइनल पेमैंट और उच्चधिकारी रिटायर्डमैंट करने के बाद दोबारा फिर से रख लिए गए। यूनियन के साथ चलने वाले कर्मियों की बदलिया पंजाब के बाहर करना आदि शामिल है। पंजाब में रोहन राजदपी कंपनी द्वारा चल रहे टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों और लेबर को 45 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है।

Advertisements

जिसको टोल प्लाजा वर्कर यूनियन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा इसका खामियाजा टोल प्लाजा खुलने उपरांत कंपनी को भुगतना पड़ेगा। यह ब्यान सरपरस्त कुलवंत सिंह सैनी, प्रधान कुलविंदर लाल, महासचिव रोशन लाल, वाइस प्रधान जगतार सिंह द्वारा संयुक्त तौर पर दिया गया। इस अवसर पर सर्बजीत सिंह, काका, शमशेर, मखन, सत करतार सिंह, गुरदेव सिंह, गुरदीप राये, कुलदीप आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here