खरदुंगला पास तक साइकिल यात्रा पर निकले 79 वर्षिय साइकलिस्ट का सचदेवा ने किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 15 जुलाई को केरल से श्रीनगर के खरदंगला पास तक साइकिल यात्रा पर निकले एमपी जोस व उनके साथी गोकुल का होशियारपुर पहुंचने पर समाज चिंतक एवं समाज सेवक परमजीत सिंह सचदेवा की अगुवाई में फिट साइकलिंग लाइफ ग्रुप के सदस्यों ने स्वागत किया। सचदेवा के निवास स्थान पर पहुंचने पर मिस्टर जोस व गोकुल ने यात्रा संबंधी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने अपनी यह यात्रा 75वें स्वतंत्रता दिवस, ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों और खेलों को प्रमोट करने का संदेश, को समर्पित की गई है। मिस्टर जोस ने बताया कि वह 9 सितंबर को खुरदुंगला पास पहुंचेंगे व यात्रा को विश्रामित करेंगे।इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा ने मिस्टर जोस व गोकुल का स्वागत करते हुए बताया कि मिस्टर जोस पहले चेन समोकर थे व जब वह साइकलिंग से जुड़े तो उन्होंने सिगरेट छोड़ साइकिल को अपनी जिंदगी बना दिया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मिस्टर जोस 79 वर्ष के होते हुए भी युवाओं जैसा जोश रखते हैं और युवाओं को भी जोश एवं होश में रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मिस्टर जोश जोकि 9 सितंबर को खरदुंगला पास पहुंचेंगे व 10 सितंबर को इनका जन्मदिन है व यह 80 साल के हो जाएंगे। सचदेवा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि युवा के लिए प्रेरणास्रोत बने मिस्टर जोस का स्वागत करने का उन्हें मौका मिला है तथा वह युवा वर्ग व साइकलिंग को प्रेम करने वालों से कहना चाहते हैं कि वह भी ऐसे ही जोश के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें व बच्चों और युवाओं को खेलों से जोडऩे का प्रयास करते रहें। इस मौके पर सचदेवा ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके ग्रुप की तरफ से साइकिल रैली निकाली जा रही है, जिसमें 200 साइकलिस्ट भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली शहर के अलग-अलग भागों से होती हुई नंगल शहीदां टोल प्लाजा पहुंचकर संपन्न होगी। इस रैली में मिस्टर जोस व गोकुल भी भाग लेंगे तथा इसके उपरांत वह आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here