पर्यावरण को सर्मपित करें 75वां सवतंत्रता दिवस: विजय सांपला


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नारायण नगर सेवा समिति की ओर से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ की अध्यक्षता में 75वां सवतंत्रता दिवस, स्थानीय श्री गुरू तेग बहादुर पार्क नारायण नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिस में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला दवारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गाया। इस मौके पर अपने संबोधन में विजय सांपला ने कहा कि आने वाली लड़ाई पर्यावरण संरक्षण की है, इस लिए आज का यह सवतंत्रता दिवस पर्यावरण को सर्मपित कर  हम सब को पर्यावरण संरक्षण का कार्य करना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने कहा कि सवतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी पर्यावरण संरक्षण की शपथ ले कर हमारी आने वाली पीढिय़ों को सवच्छ भारत निर्माण की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

Advertisements


समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी संस्थाओं सेवा परमो धर्म सैक्रेड सोसायटी, गो ग्रीन सोसायटी, सभ्याचार संभाल सोसायटी, होशियारपुर, द बल्ड ऐसोसिऐशन संस्थाओं ने पर्यावरण बचाने के लिए अपना सहयोग देने का वादा किया।  इस मौके पर ज्ञान बांसल, अशिवनी ओहरी, ऐडवोकेट डी.एस. बागी, विवेक सैनी गोल्डी, रंजीव तलवाड़, कुलविंदर सिंह जंडा, राज कुमार, ऐडवोकेट संदीप, तिलक राज, मंगत राम, जसवंत सैनी, मदन लाल, भूपिन्द्र सिंह, प्रवीण सैनी, विनय, विकास तिवाड़ी, विशाल, शिवांशु, भजन सिंह, धनीराम, रजिंदर राणा, अभि बांसल, रजनी तलवाड़, गुरमिंदर कौर, प्रिया सैनी, मुस्कान पराशर, रीटा कुमारी, मोनिका, अंजना व भड़ी संख्या में अन्य शहरवासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here