हजारों श्रद्धालुओं ने नागदेवता को किया नमन

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक चार किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच स्थित विंद्रावन नागदेवता मंदिर में नागपंचमी के पावन पर्व पर नागदेवता को नमन करते हुए अपनी श्रद्धा और आस्था का इजहार किया। महामंडलेश्वर महंत रमेश दास जी महाराज की अध्यक्षता में तथा आध्यात्मिक विभूति राजिंदर सिंह जिंदा बाबा की उपस्थिति और प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार की हाजिरी में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हुआ। जो शाम तक जारी रहाश्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर माथा टेका और बाद में लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। परिसर में लगाए गए झूलों में बच्चों और महिलाओं ने भी आनंद लिया महिलाओं शीला, वंदना, सरिता ने कहा सावन में झूला झूलने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। मेले में दो सौ से अधिक अस्थाई दुकानें भी लगी थीं जिनमें लोगों ने खरीदारी की खाद्य पदार्थों के कई स्टाल थे। परन्तु जलेबी सब पर भारी पड़ी महंत रमेश दास तथा जिंदा बाबा ने भक्तों को आशीर्वाद दिया और सावन महीने में शिवजी की पूजा और    नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने का महत्व बताया। आज मुकेरियां दसूहा तलवाड़ा दातारपुर तथा दूरदराज से आए भक्तों ने ऐतिहासिक महत्व के इस मंदिर की अनुुुपम छटा को निहारा।  इस अवसर पर सुनील ठाकुर, अशोक कुमार ,दरमेश सिंह, कैप्टन रविंद्र शर्मा उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here