जहानखेलां स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सरदार कुलवंत सिंह ने ध्वजारोहन किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस.आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सरदार कुलवंत सिंह (चेयरमैन डिस्ट्रिक प्लानिंग बोर्ड तथा पंजाब ऐग्रो जूसिस लिमटिड) ने ध्वजारोहन किया। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन जी ने मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया। ध्वजारोहन के पश्चात राष्ट्रीय गीत गाया गया। डिप्लोमा स्टूडैंट खेमाराम ने स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच पेश की। पलक शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर कविता पेश की। इसके पश्चात यूनीफाईड नृत्य पेश किया गया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा जी ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर  डिप्लोमा स्टूडैंटस को कोर्स कम्पलीशन सर्टीफिकेट वितरित किये गए।  

Advertisements

मुख्य अतिथि सरदार कुलवंत सिंह आफ छाउनी कलां होशियारपुर, चेयरमैन डिस्ट्रिकट प्लानिंग बोर्ड एंड पंजाब एग्रो जूसिस लिमटिड जी ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमानयें दीं। वह स्कूल की गतिविधियों को देखकर भावुक हुये। डिप्लोमा स्टूडैंटस को समेकित शिक्षा की जानकारी दी। स्पैशल विद्यार्थियों को पंजाब गर्वमैंट की पालिसियों की जानकारी दी। इस अवसर पर आशादीप वैल्फैयर सोससयटी के पूर्व प्रधान सरदार परमजीत सिंह सचदेवा जी ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ व उपस्थित सज्जनों के लिए लंगर का प्रबंध किया। इस अवसर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव सरदार हरबंस सिंह जी, स. मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम आसरा जी, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्दर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सरदार तरनजीत सिंह (सी.ए.) जी ने मुख्य अतिथि जी का धन्यवाद किया। स्पैशल बच्चों ने मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here