होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कर्मवीर बाली को दूसरी बार जिला संघर्ष कमेटी होशियारपुर का प्रधान चुना गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि संघर्ष कमेटी ने आज तक जनता की आवाज़ उठाई है और संघर्ष किया है, जिससे प्रभावित हो कर पूर्व तहसीलदार अतिंदर कुमार संघर्ष कमेटी में शामिल हुए। कर्मवीर बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी का लक्ष्य है समाजिक समस्याओं, दबे कुचले लोगों की आवाज़ उठाना और उनको पेश आ रही समस्याओं को लेकर संघर्ष करना। शोषित हो रहे लोगों के लिए आवाज़ उठाना और दफ्तरी कामों में आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों तक आवाज़ पहुंचाना।
उन्होने आगे कहा कि शहर में बढ़ रही गुंडागर्दी तथा चोरियों की रोकथाम के लिए कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस तंत्र को चुस्त दरुस्त करने के लिए समय-समय पर आवाज़ उठाते रहना है ताकि असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने नये पदाधिकारियों का भी एैलान किया। जिसमें कुलदीप सिंह डायरेक्टर, नवल किशोर कालिया चेयरमैन, नीरज शर्मा वाईस प्रधान, कृपाल सिंह वरिष्ठ महासचिव, हरबंस सिंह महासचिव, निर्मल सिंह, मनजीत सिंह, विनय शर्मा सभी सचिव, अवधेश पाठक संयुक्त सचिव, जतिंद्र कुमार खजांची नियुक्त किये गये।