जागदे रहो सभ्याचारक मंच की तरफ से वार्षिक सूफीयाना मेला आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ताजदारां के नां अमीरां दे, दीवे जगदे सदा फकीरां दे अखाण मुताबिक जागदो रहो सभ्याचारक मंच होशियारपुर व बद्धन परिवार द्वारा वर्किंग रिपोट्र्सज एसोसिएशन पंजाब, इंडिया के सहयोग से चेयरमैन तरसेम दीवाना की देखरेख में स्व. चौधरी स्वण चंद बद्धन व माता राम प्यारी की याद को समर्पित वार्षिक सूफीयाना मेला दरबार हजरत शेख जमां हबीब उल्ल शाह पर बाबा बालक नाथ जी का उत्सव स्थानीय भगत नगर होशियारपुर में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस वार्षिक सूफीयाना मेले की शुरुआत साईं गीता शाह कादरी गद्दीनशीन दरबार हजरत शेख जमां हबीब अल्ल शाह की उपस्थिति में चिराग रोशन करने के साथ हुई। इस मौके प्रसिद्ध सूफी गायकों को सुनने के लिए सीमित गिनती में संगीत प्रेमियों व मां बोली के कदरदानों ने शिरक्त की। महंत लाडी सलवाड़ा वालों ने वार्षिक सूफीयाना मेले का आगाज बाबा जी की आरती व गणेश वंदना उपरांत मनमोहनियां बालक नाथा किहड़े वेले आवेंगा नाल कीता। प्रसिद्ध सूफी गायक सोमनाथ दीवाना ने लगन लगी एै तेरे नाम दी, मेरे यार दा बिछोड़ा काहतो पाया, तूं भी तां रब्बा यार रखिया, सुखविंदर प्रीत ने तेरे चिमटे का नाजारा मेरे जोगिया, सुमित शर्मा ने शेरां दे थप्पड़ मारदे कुत्ते फकीर दे के साथ हाजरी लगवाई।

Advertisements

पंजाब की प्रसिद्ध गायिका राणी रणदीप ने माही मेरा सावला जिहा मैनूं फेर भी इह लगदा ए सोहणा, रांझे के दर जाके हीर दीतियां ऐहो दुहाइयां ने गाकर दर्शकों को अपनी गायकी के मुरीद बना लिया। सूफी गायक हंसराज हंस के लाडले शार्गीद गुरशरण अटवाल ने बन जाए दीवाना मीरां दा, इश्क दी गली विच्चों कोई कोई लंघदा, मदन कोटला ने वंझली दी हूक, गाकर मेले को बुलंदीयों पर पहुंचा दिया। सूफी गायक तरसेम दीवाना ने अल्ला मन्नीए फक्कर  मनीए किताबा चार से दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। मास्टर अजमेर दीवाना ने मावां वरगा प्यार कदे मिल सकता नहीं, साइयां की कृपा नाल ही मेरा काम हो रहा है, फूल्लो दी बरखा हो रही पौणाहारी के दरबार पर, तेरी वंझली पर लगी हुई हीर रांझणा, मां तां लोकों मां होती ऐ तथा यह रंग फकीरी के सौहणियां वेखी जा चुप्प करके अपनी पुख्ता गायकी से दर्शकों को मोह लिया।

इस मौके सूफी फकीरों व संत लोगों में सर्व श्री साईं सोढी शाह अटलगढ़, साईं मनजीत शाह भीणां, साईं बगीचे शाह भूल्थ, विनोद कौशल, बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लन, राष्ट्रीय महासचिव अवतार सिंह बस्सी ख्वाजू, तारा चंद पंजाब प्रधान, जिला प्रधान अमरजीत संधी, जिला इंचार्ज सोम देव संधी, देवराज भगत नगर, अमरजीत जंडू सिंघा, अशोक कुमार कपूर पिंड, कर्मवीर हरी पिंड आदि ने उपस्थिति भरी। जागदे रहो सभ्याचारक मंच होशियारपुर के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने पंजाब के कोने-कोने से आए संगीत प्रेमियों व सूफी गायकों का धन्यवाद किया। दी वर्किंग रिपोटर््स एसोएिशन रजि. पंजाब, इंडिया द्वारा श्री विनोद कौशल के नेतृत्व में सभी अहम शख्सीयतों का मैडल व स्मृति चिन्हों से सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here