धन्वंतरी वैद्य मंडल ने गुरुद्वारा शहीद सिंहा डगाणा रोड पर लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा गुरुद्वारा शहीद सिंहा डगाणा रोड पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में लगाए गए इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बाबा निरंजन दास काहरी वालों ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा लोगों को निशुल्क दी जा रही चिकित्सा सुविधाएं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य लगातार जारी रहने चाहिए। इस मौके पर मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल पिछले कई वर्षों से यहां पर निशुल्क चिकित्सा शिवर लगा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज भी जड़ से समाप्त कर किया जाता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद द्वारा किया गया इलाज ना केवल सस्ता होता है बल्कि स्थाई होता है, लेकिन आज लोग एलोपैथी की तरफ भागते हैं। जब वहां से जल्द सफलता हाथ नहीं लगती तो फिर आयुर्वेद को अपनाने के लिए आगे आते हैं, लेकिन कई बार तब तक रोग बढ़ चुका होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली को भी महत्व दें। इस मौके पर वैद्य परमजीत,इकबाल सिंह, बलजिंदर राम, इंद्रजीत कौर,चारु बलिया, चमनलाल,धर्मेंद्र कुमार, इंद्रजीत तथा हरविंदर कुमार ने चिकित्सा शिविर में सेवा की। अंत में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा रणजीत सिंह ने शिविर में सेवा करने वाले वैद्य को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here