सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरुकता फैलाने के दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में इंश्योरेंस कंपनियों के मैनेजरों, बी.एस.एन.एल के अकाउंट अधिकारियों, पंजाब पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बताया कि 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे वे प्री-लिटिगेटिव केसों को अधिक से अधिक लगाकर इस लोक अदालत का फायदा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसमें धन व समय दोनों की बचत होती है।

Advertisements

बैठक में स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन पदम सिंह ठाकुर, एडिशनल एस.ई. सिटी डिविजन कुलदीप सिंह, जूनियर अकाउंट अधिकारी बी.एस.एन.एल. परमवीर सिंह, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के डायरेक्टर मैनेजर तीर्थ राम, यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के अकाउंट अधिकारी जसविंदर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी अमिता चांद भी मौजूद थे। इसके अलावा अपराजिता जोशी की ओर से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.एस. घुम्मण के साथ भी बैठक की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है, इस लिए वे वकील साहिबान को प्रेरित कर कोर्ट में चल रहे केसों का निपटारा लोक अदालत में करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष
आज्ञापाल से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here