रमन कपूर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को रोशन ग्राऊंड के गेट की मरम्मत हेतु लिखा पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमन्त्री माननीय कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर मांग की कि रोशन ग्राऊंड होशियारपुर का मेन गेट जो शहीद कैप्टन रोशन के नाम पर बनाया गया था तथा ग्राऊंड का नाम भी कैप्टन रोशन के नाम पर रखा गया था। पिछले साढे चार चाल से रोशन ग्राऊंड का यादगारी गेट टूटा पड़ा है। उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को बताया कि इस सिलसिले में पिछले लंबे समय से जि़ला प्रशासन तथा निगम निगम को फोन द्वारा तथा पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं कि शहीद के नाम का गेट नगर निगम तुरंत बनाये। नगर निगम के कमिशनर को कई बार इस बारे में मांग की जा चुकी है। ऋषियों-मुनियों की धरती होशियारपुर में रोशन ग्राऊंड एक ऐतिहासिक मैदान है।

Advertisements

इस मैदान में देश के कई प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, माननीय कांशी राम तथा मौजूदा देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमन्त्री तथा राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सरदार दरबारा सिंह, सरदार प्रकाश सिंह बादल, सरदार बेअन्त सिंह तथा पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह इस मैदान में अकसर सभा को संबोधित कर चुके हैं। प्रधान रमन कपूर ने मुख्यमन्त्री से मांग की कि जि़ला अधिकारियों को इस गेट को तुरन्त बनाने के आदेश जारी करें। शहीदों के नाम पर बने गेटों को पहल के आधार पर इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढिय़ों को देश के प्रति बलिदान देने वालों के बारे में जानकारी मिल सके। शहीदों के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धा तथा श्रद्धांजलि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here