श्रीगोबिंद गोधाम गौशाला में बही हरि नाम संकीर्तन की गंगा, भजनों पर झूमें श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। श्रीगोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड में श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस्कॉन वृंदावन वालों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया और उपस्थिति को हरिनाम महिमा का महत्व बताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमें अपना हर पल हर सांस प्रभु को अर्पित करके व्यतीत करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कलियुग में प्रभु नाम संकीर्तन ही इस संसार रुपी सागर को पार करने का मार्ग है और हमें उठते बैठते प्रभु का शुक्रिया अदा करते रहना चाहिए तथा मानवता की सेवा को समर्पित होकर सच्चे मन से हर कार्य धर्म-अधर्म का अनुसरन करके करना चाहिए। इस दौरान संकीर्तन मंडली द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु खूब झुमें। आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सेठ नवदीप कुमार अग्रवार, कुलदीप सैनी प्रधान, दलीप बिल्ला, हरीश शर्मा, गुलशन नंदा, अशोक सैनी, महिंदर पाल, राकेश मनकोटिया, प्रवीन मनकोटिया, विनोद कुमार नंदा, शाम सुंदर, कृष्ण देव महेन्द्रू, शाम सुन्दर महेन्द्रू, राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here