पंजाब सरकार के प्रयासों से राज्य में जंगलात अधीन क्षेत्रफल बढ़ा: संतोख सिंह चौधरी

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। राज्य को हरा-भरा और साफ़ -सुथरा बनाने के लिए मुख्य मंत्री, पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से संजीदा यत्न किये जा रहे हैं, जिस की कड़ी के अंतर्गत आज 71वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर  गाँव सिसवां से राज्य भर में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाने की राज्य – व्यापी मुहिम की शुरुआत की गई है। यह प्रगटावा जालंधर से लोक सभा मैंबर श्री संतोख सिंह चौधरी ने आज यहाँ इस मेगा मुहिम के हिस्से के तौर पर रेड क्रास भवन, जालंधर में पौधे लगाये समय किया।

Advertisements

इस अवसर पर संबोधन करते हुए संसद मैंबर ने कहा कि राज्य को हरा -भरा बनाने के प्रयासों के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से जंगलात क्षेत्रफल में विस्तार करते हुए 2873.83 एकड़ और क्षेत्रफल को जंगलात अधीन लाया गया है और पिछले चार वर्षों के दौरान 52905.26 एकड़ ज़मीन पर 214 लाख पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से ‘घर -घर हरियाली स्कीम और आई -हरियाली मोबाईल एप के द्वारा 123 लाख पौधे मुफ़्त बाँटने के इलावा लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण की महत्ता से सम्बन्धित जागरूक करने के लिए कुदरत जागरूकता कैंप भी लगाए गए हैं। श्री चौधरी ने लोगों को सरकार की तरफ से वातावरण की संभाल के लिए किये जा रहे प्रयासों में अपना योगदान डालने का न्योता देते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध और हरा -भरा रखने के लिए जहाँ हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं वहीं इन की देख -रेख को भी विश्वसनीय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुदरत के संतुलन को कायम रखनें और वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में वृक्ष अहम रोल अदा करते हैं और हमारी नौजवान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ीयों को शुद्ध वातावरण प्रदान करने में वृक्ष ही बेहद सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि हम हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिए हरा -भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण को विश्वसनीय  बनाए, जिस के लिए सभी को इस नेक प्रयास में अपना योगदान डालना चाहिए। इस अवसर पर अन्य के इलावा काऊंसलर जसलीन सेठी, रेड क्रास सोसायटी के सचिव इन्द्रदेव सिंह और अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here