प्रिं. अरोड़ा ने शेरगढ़ स्कूल में मनाया वन महोत्सव, बताया पेड़ों का महत्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में प्रिं. राजन अरोड़ा की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल, स्टाफ व बच्चों ने स्कूल में 50 अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए। इस मौके पर प्रिं. राजन अरोड़ा ने विद्यार्थियों को जीवन में पेड़ों का महत्व एवं वातावरण की शुद्धि संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख भी करनी चाहिए ताकि वह पेड़ बनकर छाया, फल-फूल व शुद्ध हवा प्रदान कर सकें। इस मौके पर मनोज कुमार दत्ता, कृष्म गोपाल शर्मा, बलविंदर सिंह, अनिता कुमारी, कुलविंदर कौर व अन्य अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here