चौहाल स्कूल में नैशनल अचीवमैंट सर्वे के लिए बैठक का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह में करवाए जा रहे नैशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा ब्लॉक नोडल ऑफिसर प्रिंसिपल अश्विनी कुमार दत्ता के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में एक बैठक प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए पंजाब का शिक्षा विभाग पिछले कई माह से स्कूली बच्चों को तैयारी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग पूरी मेहनत के साथ बच्चों को संबंधित विषय की इस तरह से तैयारी करवा रहा है कि पंजाब इस सर्वे में देश में पहले स्थान पर आए। उन्होंने कहा कि बच्चों को लर्निंग आउटकम के माध्यम से भी तैयारी करवाई जा रही है, इसके अलावा अध्यापकों को भी ट्रेनिंग संबंधी पूरी जानकारी दी जा रही है। इसी श्रंखला के तहत अध्यापक स्वयं प्रश्न पत्र तैयार करके बच्चों को हल करवा रहे हैं ताकि अगर कहीं से भी प्रश्न पूछा जाए तो बच्चे उसका स्पष्ट उत्तर दे सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब का शिक्षा विभाग मासिक स्तर पर मूल्यांकन का कार्य पहले ही कर रहा है। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, इसके अलावा उन्हें मानसिक स्तर पर भी मजबूत बनाया जा रहा है ताकि वह किसी भी परीक्षा में बैठ सकें। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सुविधाओं, स्कूल प्रबंधन तथा इसके समाज पर प्रभाव के बारे में भी सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि उनके स्कूल के बच्चे हर पक्ष से मजबूती के साथ अपने आपको सर्वेक्षण के लिए तैयार करें। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, डॉक्टर बलविंदर कौर,अशोक कालिया, पूनम विरदी, संजीव शर्मा, लवजिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, राजीव कुमार, सुखवंत सिंह,रितु वर्मा, जसप्रीत कौर, मनजिंदर कौर, सुनीता, आकाशदीप कौर, तेजिंदर सिंह, दलजीत कौर, नरेश वशिष्ठ अवतार सिंह, रशपाल सिंह, सुनील कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here