पंजाब कैबिनेट ने 3 सितम्बर को विशेष विधान सभा सैशन बुलाने का लिया फैसला

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए पंजाब मंत्रीमंडल की तरफ से आज 15वीं पंजाब विधान सभा का एक दिवसीय विशेष सैशन 3सितम्बर, 2021 को बुलाने का फ़ैसला किया गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता अधीन हुई कैबिनेट मीटिंग ने भारतीय संविधान के आर्टीकल 174 (1) के अंतर्गत विधान सभा का 15वां सैशन बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफ़ारिश करने की मंजूरी दी।

Advertisements

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता अनुसार सैशन 10 बजे प्रातःकाल शौक प्रस्तावा के साथ शुरू होगा। इसके बाद प्रातःकाल 11 बजे श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भारत के उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल वी.पी.बदनौर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को विशेष सैशन के लिए मेहमान के तौर पर न्योता पत्र देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here