नेहरु युवा केंद्र की ओर से 28 अगस्त को फ्रीडम रन का होगा आयोजन: राकेश कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नेहरु युवा केंद्र संगठन के जिला होशियारपुर के जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला होशियारपुर में होने वाली फ्रीडम रन आयोजित की जाएगी। इस फ्रीडम रन का आयोजन 28 अगस्त को सुबह 10 बजे बजे नेहरु युुवा केंद्र होशियारपुर द्वारा किया जा रहा है और साथ ही साथ जिले के अन्य 75 गांवों में फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच करवाया जाएगा।

Advertisements

 जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्राम स्तर की दौड़ में इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, खेल से संबंधित महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तियों को निमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बतााया कि इन सभी व्यक्तियों की उपस्थिति व युवाओं के साथ संवाद से युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में देश के विकास की गाथा के विषय में प्रेरक जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि दौड़ के इन कार्यक्रमों के उद्घाटन स्थल पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विकसित हो रहे भारत की उपलब्धियों पर प्रबुद्ध और प्रेरक व्यक्तियों द्वारा चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार समापन स्थल पर भी एक समापन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रगान पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम जोड़ा गया है, जिसमें इस कार्यक्रम से विशेष रूप से असंगठित युवाओं को अवसर मिलेगा, जिससे वे भी अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए उसकी वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे और इन राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।

राकेश कुमार ने बताआ कि इस अवसर नेहरु युवा केंद्र द्वारा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रेरक संदेश की वीडियो रिकॉर्ड कर उसे नेहरू युवा केंद्र संगठन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ दूर-दराज में निवासरत समाज के महत्वपूर्ण लोगों के विचार राष्ट्रीय फलक पर सभी के लिए सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिले में कार्यक्रम के आयोजन में एन.एस.एस सहयोग कर रही है। नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर के जिला युवा अधिकारी ने स्वैच्छिक शैक्षिक संस्थाओं ,एन.एस.एस, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा क्लब प्रतिनिधियों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में जुडने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि देशवासियों विशेषकर युवाओं में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया आंदोलन परिचालित किया जा रहा है जिसमें दौड़, योग , व्यायाम ,खेल  आदि गतिविधियां समाहित है। यह अभियान आलस्य ,तनाव, शारीरिक व्याधियों सहित मानवीय विकारों के निदान में भी सहायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here