युवा वाहिनी समिति ने शिक्षक दिवस मौके शिक्षकों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अध्यापक दिवस के मौके पर युवा वाहिनी समिति रजि होशियारपुर की तरफ से होशियारपुर के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी के अशवनी शर्मा छोटा, वार्ड नम्बर 40 से पार्षद अनमोल जैन, वार्ड नम्बर 32 से पार्षद मोहित सैनी, वार्ड नम्बर 46 से पार्षद मुकेश मल्ल वार्ड नम्बर 38 से पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू,सुखबीर सिंह मल्होत्रा जिला महासचिव, दीपक पूरी जिला उप प्रधान, शिव कुमार पराशर जिला कोषाध्यक्ष, प्रचार मंत्री अंकित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कुमार साहिल बधवा, विकास कुमार शर्मा जिला संजुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार जनसंपर्क सचिव, डॉक्टर रणधीर सिंह, संगठन मंत्री एम सी अनमोल जैन ने आये हुए सभी शिक्षकों को सिरोपा व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके अशवनी शर्मा छोटा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक होता है, क्योंकि वे हमारे मार्गदर्शक हैं, जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं। हमें सांसारिक ज्ञान से अवगत कराते हैं। उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए, हम हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस मौके युवा वाहिनी के अशवनी शर्मा छोटा ने कहा कि आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, मुख्य अतिथि, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों! आज हम सभी शिक्षक दिवस मना रहे हैं। आज के दिन मैं सबसे पहले अपने स्कूल के सभी शिक्षकों को सलाम और नमन करता हूं। हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा माता-पिता के समान ही होता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं।

शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं। इस मौके पर सम्मानित टीचर पीताम्बर शर्मा जी, कृष्ण गोपाल लेक्चरार शेरगढ़ स्कूल, मनोज दत्ता लेक्चरार शेर गढ़ स्कूल, मनदीप सिंह माहिलपुर स्कूल, रविन्द्र कुमार शेरगढ़ स्कूल, सन्दीप सूद लेक्चरार चोहल स्कूल, सरजू सूरी फुगलाना स्कूल, मीना बाला, रेनु वर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here