इंसानियत की सेवा योगदान के लिए अग्रणी रहा है निरंकारी मिशन: सतगुरु माता सुदीक्षा जी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा से निरंकारी मिशन इंसानियत की सेवा के लिए अग्रणी रहा है। कोरोना काल में लोगों की सुविधा के लिए ब्रांच होशियारपुर में भी कोविड वैक्सीनेशन कैंप मुखी बहन सुभद्रा देवी जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कैंप में डा. डॉक्टर नवप्रीत और टीम के सदस्यों के साथ 18 से 44 वर्ष की आयू के 430 भाई बहनों का पहला और दूसरा टीकाकरण किया।

Advertisements

इस दौरान होशियारपुर ब्रांच के सेवादल संचालक बालकृष्ण ने बताया कि जब से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में पैर पसारे है तब से ही देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं ने निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों व निदेर्शों का पालन करते हुए समय समय पर जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने, कोविड केयर सैंटर बनाने, आक्सीजन की मशीनें देने सहित निरंकारी मंडल की तरफ विभिन्न सरकारों को लाखों रुपए दिए गए ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। टीकाकरण के समय समाजिक दूरी, सैनिटाइजर और मासक का विशेष ध्यान रखा गया। सेहत विभाग से आई मैडीकल टीम ने भी संत निरंकारी मिशन की सेवाओं की सराहना करते हुए खुशी का प्रगटावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here