न्यू कॉलोनी चौहाल निवासियों ने तीक्ष्ण सूद को बयान की इलाके की दुर्दशा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यू कॉलोनी के निवासियों ने विश्वनाथ, राज नारायण, दर्शन सिंह, कुलविंदर सिंह आदि के नेतृत्व में चित्रों सहित अपने इलाके की टूटी-फूटी सडक़ों तथा जंगल बने पार्क की दुर्दशा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को बताते हुए कहा कि सरकार केवल खोखले दावे करती है, वास्तव में उनके इलाके में सडक़ों आदि की इतनी दुर्दशा है आम जनजीवन सुगम नहीं रह गया। जहां तक कि भाजपा के संसद की पार्क के लिए दी गई ग्रांट भी खुर्द बुर्द कर दी गई है तथा पार्क जंगल का रूप धारण कर चुका है। सांप तथा जहरीले कीड़े पार्क से निकल कर दुकानों के आगे घूमते रहते हैं। जिससे दुकानदारों का काम ठप्प हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ स्थानीय पंचायत भी इलाके की दुर्दशा के लिए उतनी ही दोषी है, क्योंकि सभी काम भेदभाव से हो रहे हैं।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि स्थानीय मंत्री जी ने क्षेत्र के विकास का ढिंढोरा पीटतेहुए कहा था कि होशियारपुर में लिखी गई विकास की गाथा की चर्चा हर जगह होगी जहां भी विकास की बात होगी। श्री सूद ने प्रश्न किया कि क्या मंत्री जी न्यू कॉलोनी चौहाल की ऐसी टूटी-फूटी सडक़ों तथा जंगल बने पार्क को विकास कहते हैं। उन्होंने कहा कि क्या न्यू कॉलोनी चौहाल के निवासियों को विकास का हिस्सा नहीं मिलना चाहिए या वह विकास वाले होशियारपुर का हिस्सा नहीं है। श्री सूद ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को केंद्र द्वारा भेजी गई ग्रांटों के उपयोग की छानबीन करके इलाका निवासियों की मुश्किलों को दूर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here