मतदाता सूचियों में संशोधन का काम शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय चुनाव आयोग के आदेश अनुसार मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू किया गया है। इसी के तहत आज होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशनों की रेशनेलाइजेशन के लिए एक बैठक एसडीएम कम सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी डा. शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान एसडीएम डॉक्टर शिवराज सिंह बल ने बताया कि 1 जनवरी 2022 के आधार पर मतदाता सूचियों में संशोधन का काम शुरू किया गया है। जिसके तहत 1 नवंबर को इन सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दावे वा इतराज प्राप्त किए जाएंगे तथा उनका निपटारा 20 दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए 6 तथा 7 नवंबर व 20 तथा 21 नवंबर को स्पेशल कैंपेनिंग चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर 1200 मतदाता ही रखे गए हैं। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 205 पोलिंग स्टेशन है जिस पर 188645 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह 1 जनवरी 2022 के आधार पर मतदाता सूचियों में होने वाले संशोधन के लिए प्रचार करें तथा इस काम में सहयोग करें। इस मौके पर चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर तथा हनीश भल्ला तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से ब्रह्म शंकर जिंपा कांग्रेस की तरफ से पार्षद अशोक मेहरा अकाली दल की तरफ से जसवंत सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here