फिट इंडिया फ्रीडम रन में जम कर दौड़े एनसीसी कैडेट्स

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के अम़त महोत्सव की कड़ी में शनिवार को एनसीसी की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित की गई। होशियारपुर स्थित 12 पंजाब बटालियन एनसीसी के कमानअधिकारी कर्नल दीपक शर्मा के निर्देशन के तहत विभिन्न स्कूलों कालेजों के जेडी, जेडब्लू, एसडी और एसडब्लू कैडेट्स ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान जिले भर में बटालियन से संबद्ध विभिन्न स्कूलों कालेजों के एनसीसी कैडेट्स ने 1 से 4 किलोमीटर तक की फ्रीडम रन में भाग लिया। इस दौरान एएनओ, पीआई स्टाफ सदस्य और एनसीसी कैडेट्स पूरे अनुशासन के साथ होशियारपुर शहर के साथ-साथ विभिन्न गावों और कस्बों में आयोजित फ्रीडम रन में भाग लेते देखे गए।

Advertisements

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारियों ने कैडेट्स को देश की आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी संजीव कुमार बख्शी की देखरेख में फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लिया और स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने फ्रीडम रन को रवाना किया। स्कूल से शुरू हुई फ्रीडम रन में कैडेट्स ने शहर की प्रमुख सडक़ों और रिहायशी इलाकों में दौड़ लगाई और वापस स्कूल परिसर में आकर दौड़ को विराम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here