शिव मंदिर बारीं में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, स्वयंसेवियों ने मंदिर परिसर को संवारा

टौणी देवी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर अवाहादेवी एनएच के किनारे स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कृष्ण माधव शास्त्री ने बताया कि  शिव मंदिर बारीं में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को  संध्या में विशेष कथा व महिला संगीत और 31 अगस्त को सुबह हवन व दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस मौके पर जन्माष्टमी के दिन माखन  मिश्री पीली धोती व  पीले गमछे के साथ विशेष पूजा भी की जाएगी। मंदिर परिसर की सफाई के वक्त अजय, रिंकू, रजनीश परमारबॉबी, राजीव, वीरेंद्र, रजनीश चौहान, पुनीत, संजीव, सुनील शिल्लू, अश्वनी, गद्दु, अनंत राम परमार और जसवंत सिंह इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here