मौजूदा वित्त वर्ष में हमीरपुर विधानसभा में खेल मैदानों के निर्माण के लिए खर्च होंगे 36 लाख: नरेंद्र ठाकुर

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज जारी एक प्रैस बयान में कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों के निर्माण के लिए 36 लाख रुपयों के बजट का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाणी और अमरोह के लिए क्रमशः 10 लाख और 15 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार अनूसूचित जाति विशेष घटक योजना में खेल मैदानों की आधारभूत संरचना के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला अमनेड को 4 लाख और बलोह को 5 लाख की राशि मुहैया करवाई गयी है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति घटक योजना के अंतर्गत लघु मैदान निर्माण कार्य के हेतु राजकीय माध्यमिक पाठशाला खग्गल और सनेड को एक-एक लाख रुपयों की राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति विद्यार्थियों और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लिया गया ये एक सराहनीय कदम है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के पाँच सम्पर्क मार्गों के लिए कुल 20 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। इसमें खग्गल से हरिजन बस्ती – पोंटा, कोटला व बंसडेरा गांवों के सम्पर्क मार्गों के लिए पाँच-पाँच लाख, तथा केहड़रू से धरोग व भरतियाण गांव सम्पर्क मार्गों पर ढाई-ढाई लाख रुपए खर्च किये जायेंगे।

Advertisements

उधर मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर के कुशल  कार्यकाल के दौरान भाजपा सरकार द्वारा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों के निर्माण और उन्नयन के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब 31 लाख और 2019-20 में 12 लाख रुपयों का बजट जारी किया गया था। बन्याल ने बताया कि वित्त वर्ष 2018 से लेकर वित्त वर्ष  2020 के अंत तक हमीरपुर विधानसभा के नाल्टी, गरथेड़ी, चौकी कणकरी, बुमाणा, खग्गल, डुग्घा और बगारटी में स्थित विभिन्न राजकीय पाठशालाओं में कुल 43 लाख 21 हज़ार रुपये खर्च किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here