स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूल मुखियों को आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को बनता सम्मान देने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने स्कूल मुखियों को आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को बनता सम्मान देने के निर्देश जारी किये हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा सचिव ने इस सम्बन्ध ज़िला शिक्षा अफसरों और स्कूल मुखियों को पत्र जारी कर दिया है। प्रवक्ता के अनुसार बहुत से स्कूलों में आंगनवाड़ी सैंटर चल रहे हैं और आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखि़ले बढ़ाने के लिए प्रभावी भूमिका निभाई है।
स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूल मुखियों को आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के साथ तालमेल करने और उनके साथ सहयोग की भावना पैदा करने के लिए हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों के बच्चों की पढ़ाई में विशेष भूमिका है। अगर आंगनवाड़ी वर्करों को स्कूल में कोई समस्या आती है तो इसका हल मिलजुल कर किया जाये। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों विकास के लिए साझा तौर पर किये प्रयास ही सार्थक नतीजे दे सकते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here