जेएसएस आशा किरन स्पैशल स्कूल में लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन रणजीत सिंह के दिशा निर्देश से जिला टीकाकरण अधिकारी सीमा गर्ग के सहयोग से जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिस में स्कूल के 18 साल से ऊपर के 50 स्पैशल विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। इससे पहले 7 जून 2021 को पहला टीकाकरण कैम्प लगाया गया था। इस कैम्प में 150 के करीब जिला होशियारपुर के आस-पास के गावों के लोगों को पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई गई। सिविल अस्पताल की टीम ने स्पैशल बच्चों के साथ सहयोग किया।

Advertisements

आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि होशियारपुर में 100 प्रतिशत टीका करन को कामयाब करने के लिए जे.एस.एस. आशा किरन में दूसरा टीका करण कैम्प है जिसमें 50 स्पैशल विद्यार्थियों और 150 के लगभग  उनके अभिभावकों, स्टाफ, डिप्लोमा विद्यार्थीयों इत्यादि को टीका लगाया गया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान स. तरनजीत सिंह सी.ए. ने बताया कि कोरोना की लड़ाई को जीतने और तीसरी लहर पर काबू करने के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह, राम आसरा, मलकीत सिंह महेरु, हरीश ठाकुर, स. मस्तान सिंह ग्रेवाल, कोऑर्डीनेटर बरिंद्र कुमार, कमल अली बस्सी सरपंच, प्रिं. शैली शर्मा, डॉ. राघव व सिविल  अस्पताल की टीम, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here