काफी नही है सिर्फ पौधारोपण,जरुरी है उनका संरक्षण: शास्त्री

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कई सालों से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और घटते वनों और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता बढ़ी है नतीजतन हर जगह पौधरोपण एक पर्व की तरह मनाया जाता है। भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने आज हाजीपुर में उक्त चर्चा करते हुए कहा इसी तर्ज पर हर साल वन विभाग, विभिन्न स्कूल, कालेज, समाजसेवी संगठन,धर्मिक सन्गठन एवं अन्य लोगों द्वारा लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं,जो अच्छी पहल है और सराहनीय है। लेकिन इतने प्रयासों के बाबजूद वन एरिया में बढ़ोतरी व हरियाली में बढ़ोतरी न हो पाने को दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाना चाहिए। शास्त्री ने कहा वन क्षेत्र में बढ़ोतरी न होने व हरियाली में कमी होने के पीछे मुख्य कारक हैं सडक़ निर्माण, भवन निर्माण, कारखाने एवं अन्य विकास योजनाओं के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटान होना, जंगलों का आग लगने की घटनाओं में जलना आदि कई कारण हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा इसके इलावा कई जगह मात्र दिखावे और फोटो खिंचवाने के लिए नए लगाये गए पौधों की देखभाल एवं संरक्षण न कर पाना भी एक बड़ा कारण है, क्योंकि पौधारोपण के मौसम के संपन्न होने के बाद हम उन पौधों की खबर ही लेना भूल जाते हैं, और नतीजा यह कि पौधे सूख जाते हैं और वे बड़े पेड़ बनने से पहले ही काल कवलित हो जाते हैं। उन्होंने कहा यदि वास्तव में हम पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए संजीदा हैं तो हमें नए रोप गए पौधों की देखभाल अपने पारिवारिक सदस्य की तरह ही करनी होगी उन पौधों को कम से कम एक साल तक धुप ,गर्मी ,कोहरा तथा पाशुओं से बचना होगा समय समय पर उनकी निराई गुड़ाई करनी होगी और वे मुरझा ना जाएं इसके लिए समय समय पर उनकी सिंचाई भी करनी होगी तभी पौधरोपण करके धरती को हरा भरा बनाने का लक्ष्य हासिल हो सकेगा और सही मायनों में वन क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा बड़े होकर ये पौधे हमे फल, फूल, लकड़ी ,औषधियां, इंधन, फर्नीचर, मुफ्त में आक्सीजन, पत्ते ,घनी छांव तथा गर्मी से राहत प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here