अमित कुमार सर्वसम्मति से संघर्ष कमेटी के वार्ड 30 के प्रधान नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की एक बैठक में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने सर्वसम्मति से अमित कुमार को वार्ड वार्ड नं 30 का प्रधान नियुक्त किया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जनता से झूठे वादे करके उन्हे पूरा नहीं करती जिसकी बजह से वे अपना आधार खो चुकी हैं। जिला संघर्ष कमेटी जनता की आवाज़ बन कर काम कर रही है और इसमें जनता की सेवा की भावना रखने वालों को ही साथ रखा जाता है, जो निष्काम भाव से सेवा करें। उन्होने कहा कि नगर निगम कमिश्नर को शहर की समस्याओं से जल्द अवगत करवाया जायेगा और डेवलेपमेंट चार्ज को वापिस लेने के लिए मांग पत्र दिया जायेगा। जिला संघर्ष कमेटी जल्दी ही शहर के सभी 50 वार्डों में प्रधान नियुक्त करेगी और शहर की समस्याओं को उठाया जाएगा। उन्होने आगे कहा कि कहने को तो नगर निगम है परन्तु अभी तक वार्डों में सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं किये गए जिससे सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं चल रही।

Advertisements

वार्डों में कूड़ा-कर्कट के उठाने वाली गाडियां भी नहीं लगी। शहर में जहां सीवरेज पड़ा है वहां पर अभी तक गलियों का काम अधूरा पड़ा है और पानी की पाईपें भी नहीं डली हैं। लेकिन बार-बार शत प्रतिशत पानी सीवरेज के गलत बयान जारी किये जा रहे हैं। शहर में बरसाती नालों की सफाई ना होने के कारण पानी की सही निकासी नहीं हो पर रही है। नगर निगम तो बस जनता पर टैक्सों का बोझ लादने पर लगी हुई है, लेकिन शहरवासियों को मूल भूत सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। नगर निगम पार्षदों को जनता के हित में आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि जनता ने ही उन्हे पार्षद बनाया है। इस अवसर पर डायरैक्टर कुलदीप सिंह, चेयरमैन नवल किशोर कालिया, सीनीयर वाईस प्रधान नीरज शर्मा, वाईस प्रधान विनय शर्मा, हरबंस सिंह सचिव, महासचिव कृपाल सिंह, सचिव मनजीत सिंह, अतिंदर कुमार खजानची आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here