होशियारपुर में इतिहास के पन्नो में गुम शहीदों की बनाई जाएगी यादगार: चेयरमैन राकेश मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुरंग कला मंच होशियारपुर द्वारा नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार 75वें आजादी के महोत्सव के अवसर पर ’’रन फार फ्रीडम’’ का आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के स्मारक फतेहगढ़ चूंगी से लेकर वार मैमोरियल तक सैनिक इंस्टीचियूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया, जिस में ’’रन फार फ्रीडम’’ की टीम को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन राकेश मरवाहा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ’’रन फार फ्रीडम’’ की टीम को साईकलिस्ट रमेश कुमार तथा परविंदर सिंह विरदी की रहनुमाई में इंस्टीचियूट डीन डॉ. परमिंद्र कौर सैनी, बहुरंग कला मंच के निर्देशक अशोक पुरी तथा प्रो. रितु तिवारी की सरप्रस्ती में सैशन चौंक तथा वार मैमोरियल के सामने फिट इंडिया फ्रीडम रन की वचनबद्धता तथा फिटनैस की डोज़-आधा घंटा रोज़ का संकल्प लिया।

Advertisements

इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि राकेश कुमार मरवाहा चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने सभी भाग लेने वालों को मुबारकबाद दी तथा बताया कि जल्दी ही बहु-रंग कला-मंच के निर्देशक अशोकपुरी के साथ होशियारपुर के आज़ादी की लहर में शहीद हुये गदरी बाबे तथा बब्बर अकालियों के नाम पर शहीदी स्मारक बनाया जायेगा। इस अवसर बहु-रंग कला-मंच होशियारपुर की ओर से प्रोफैसर रितु तिवाड़ी तथा मुख्यातिथी को स्मृति चिन्ह मोमैंटों देकर सम्मानित किया गया। आज की इस दौड़ को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र से विजय राणा, अश्विनी कुमार, होशियारपुर ब्लाक के एन.एस.वी. राजकुमार तथा सुखमणि कौर का विशेष योगदान रहा। आज की यह दौड़ शहीदी स्मारक सक शुरू होकर वार मैमोरियल तक रिफ्रैशमैंट के उपरान्त समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here