सुजानपुर में रक्तदान शिविर का धूमल ने किया शुभारंभ

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस जिसका आयोजन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पर मनाया जा रहा है उसी उपलक्ष में मंगलवार को सुजानपुर भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  सिविल अस्पताल सुजानपुर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दीप प्रज्वलन करके  किया    इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सेवा सप्ताह के चलते बाल आश्रम पहुंचकर यहां जीवन बसर कर रहे छोटे बच्चों को फल भी वितरित किए  अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने  रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए  कहा कि रक्तदान महादान की संज्ञा में आता है  आपका दिया गया खून किसी की जान बचाने के काम आता है जो सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसलिए रक्तदान को महादान जीवनदान भी कहा जाता है ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करें रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई बीमारी या कमजोरी शरीर में नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने बताया सेवा ही समर्पण के उद्देश्य से पूरे देश में विशेष अभियान चलाया गया है जो आगामी 7 अक्टूबर तक चलेगा रोजाना सेवा ही समर्पण भाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसे अपने अपने तरीके से  मना  रहे हैं सुजानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । इससे पहले सिविल अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला परिषद कैप्टन रंजीत सिंह उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता महामंत्री अनिल श्यामा पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जगन कटोच अजय रिन्टू कपिल शामा भाजपा मंडल पदाधिकारी शहरी इकाई पदाधिकारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा पंचायत प्रतिनिधियों हस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ आदि ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here