अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत् पांचवा एवम् आखरी कैंप हुआ सम्पन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गाँव मरनायिया, जिला होशियारपुर पंजाब में सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण शिविर के आखरी दिन सुबह नो वजे आरम्भ हुआ | जिसमे प्रवक्ता पूजा शर्मा ने सुबह के सतर में महिलाओं और लड़कियों दुवारा भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो के अंतर्गत् सारे गाव में रैली निकली गई जिसमें गाव के लोगो को भ्रूणहत्या नहीँ करने के लिए प्रेरित किया गया | लडकियों ने कहा कि भ्रूणहत्या के खिलाफ इस जंग को जन जन तक पहुचाये गे I दोपहर को प्रतिभागियों को भोजन करवाया गया एवम् चाय वितरित की गई I 

भोजन के बाद में दुसरे सतर में प्रवक्ता निपुण शर्मा ने डिजिटल भारत के मिशन के बारे में पूरी जानकारी दी गई I इस प्रशिक्षण शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज पूजा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत् इस शिवर में 16 से 21 सितम्बर तक गाँव मरनायिया कलां, होशियारपुर में 25 महिलायों को नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिया गया I रोजाना नए नए विषयों पर अलग अलग माहिरो दुवारा प्रशिक्षित किया गया ताकि रोजमर्रा कि जिन्दगी में काम आने बाली बातोँ से इन महिलायों को अवगत करवाया जा सके I इस कैंप में वन स्टॉप सेन्टर से अधिवक्ता आरती शर्मा एवम् रणदीप कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए I इसके इलावा इस कैंप में अल्पसंख्यक एवं भलाई विभाग कि तरफ से नरेश कुमार एवं विजय कुमार ने कैंप का नरीक्षण किया I संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत् यह पांचवा एवम् आखरी कैंप सम्पन हुआ है I इससें पहले इस साल 6 दिवसीय चार कैंप फुगलाना आहरण कलां, तनुली एवम् डाविडा अहराना में लगाये जा चुकें है I इस तरह के कैंप लगाने से महिलायों में नेतृत्व का विकास एवम् जानकारी में बहुत वृद्धि होती है और महिलाये अपनें सभी काम खुद कर सके एवम् महिलायों को किसी भी कार्य को करने के लिए किसी पर आश्रित ना होना पड़े I 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here