जनता को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रहा पुलिस प्रशासन: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिस प्रकार आए दिन होशियारपुर में चोरियों एवं लूट की वारदातें बढ़ रही हैं उससे शहर के व्यापारी वर्ग के साथ-साथ दुकानदारों, उद्योगपतियों एवं आम जनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है तथा पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह जनता को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। यह बात व्यापारी वर्ग की नई सोच के बैनर तले हुई बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बिरोजा यूनियन के अध्यक्ष इंद्रपाल सूद ने कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों के बढ़ते हौसलों से आम जनता में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा अब तो व्यापारी, उद्योगपति एवं दुकानदार घर से निकलते हुए भी डरने लगा है। न तो वह घर में सुरक्षित महसूस कर रहा है और न ही कार्यालय व दुकान पर। यह सारा कुछ पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली और अपराधिक तत्वों पर नकेल न कसे जाने के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को होशियारपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

Advertisements

उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं दुकानदारों और आम जनता की सुरक्षा की मांग को लेकर नई सोच संस्था ने पंजाब सरकार से की अपील

इस अवसर पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस आखिर ऐसे कौन से कार्य कर रही है कि जनता की सुरक्षा को ताक पर रखा गया है। होशियारपुर शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है तथा हर दूसरे दिन कोई न कोई अपराधिक घटना होने से लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं। श्री गैंद ने पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं पंजाब सरकार से अपील की कि पुलिस प्रशासन की कमियों को दूर करने एवं जनता को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए जाएं ताकि सरकार को टैक्स देने वाली जनता चैन की सांस ले सके और अपने कारोबार कर सके। इस अवसर पर गौशाला बाजार के प्रसिद्ध व्यापारी व समाज सेवक पिंटू वालिया एवं हैप्पी गुप्ता ने कहा कि शाम को जरा सा अंधेरा होते ही व्यापारी डर से सहम जाते हैं और जल्द से जल्द अपने कारोबार बंद करके घर को दौडऩे लगते हैं। जिससे उनके व्यापार का काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले तो रात के समय अपराधी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते थे और अब तो दिन दिहाड़े एवं सुबह-सवेरे ही लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं। जोकि बहुत ही निंदनीय है तथा इसके लिए पुलिस की सुस्त कार्यशैली पूरी तरह से जिम्मेदार है। पुलिस को व्यापारी वर्ग एवं आम जनता को सुरक्षा का एहसास करवाने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। बैठक में अन्य के अलावा ब्रिज मोहन नकड़ा, राकेश मल्होत्रा, तिलक राज शर्मा, अशोक जैन, वीरप्रताप राणा, राजीव कुमार, रोशन लाल, राज कुमार, रविंदर सिंह पप्पू, नीरज गैंद, योगेश कुमरा, रमन कुमार, राकेश कुमार, राजू, अनूप शर्मा व सन्नी भारद्वाज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here