पुलिस ने नशा बेचने वालों और समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत चलाया सर्च ऑपरेशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार की हिदायतों द्वारा आईपीएस अधिकारी गौरव यादव चंडीगढ़ के दिशा निर्देशानुसार आर.के. जायसवाल आईपीएस, इंस्पैक्टर जनरल पुलिस, एसटीएफ और सरतार सिंह चाहल सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर के नेतृत्व में 15 नवंबर 2022 को नशा बेचने वालों और समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने के लिए जिला होशियारपुर के एरिया को सैक्टरों में बांटकर विशेष मुहिम चलाई गई और इन सैक्टरों की सुपरविजन गजटिड अधिकारी को दी गई।

Advertisements

इस सर्च ऑपरेशन में 9 पुलिस गजटिड अधिकारी, 221 एनजीओ और 215 ईपीओ की अलग-अलग टीमें बनाकर जिल के अलग-अलग एरिया में सर्च ऑपरेशन किया गया है। जो इस सर्च अप्रेशन दौरान अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज करके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे ड्रग मनी 164270 रुपए, डोडे चुरापोस्त 53 किलोग्राम, नशीली गोलियां 1290, नशीला पाऊडर 1066 ग्राम, मोबाइल 15, 1 पिस्टल, राइफल 1, दूरबीन 1, 2 रोंद और 7 खाली रोंद बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here