पांच साल में इक्ट्ठा किया गो सैस गोवंश के संरक्षण में लगाने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड होशियारपुर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर खुराना ने दातारपुर में भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री के आवास पर बताया कि शुक्रवार को उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज कुटिया बीनेवाल के प्रतिनिधि के तौर पर महामहिम राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की और स्वामी जी की तरफ से उन्हें ज्ञापन सौंपा। खुराना ने बताया कि इस ज्ञापन में मांग की गयी है कि पिछले सालों में जितना भी काऊ सेस पंजाब सरकार ने आम जनता से लिया है। वह वापिस पंजाब की गोशालाओं को दिया जाए ताकि संसाधन उपलब्ध हों और बेसहारा गोवंश को गोशालाओ में पहुंचा कर इनसे होने वाले जानी नुक्सान और फसलों के उजाड़े को रोका जा सके खुराना ने कहा ज्ञापन में बताया गया है कि हर साल पंजाब में कई निरीह पशु दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और कई लोग भी इन पशुओं के साथ दुर्घटना में काल कवलित होते हैं

Advertisements

उन्होंने कहा स्वामी जी इस विषय में चिंतित हैं और गोवंश के कल्याण के लिए सदा प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पंजाब के भटिंडा में गाय उपकर पहली बार 2009 में प्रायोगिक आधार पर लगाया गया था, जबकि इसे लगभग तीन महीने बाद मोहाली में लगाया गया था. पंजाब सरकार ने इस कर को पूरे राज्य में लगाने के लिए वर्ष 2014 में आदेश जारी कर दिया था। पंजाब की 154 नगरपालिका परिषदों में से 33 ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पास कर दिया है वर्ष 2016 तक इसे पंजाब की अन्य नगरपालिका परिषदों ने लागू कर दिया था। जवाहर खुराना ने कहा ज्ञापन में दर्ज है कि पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने फोर व्हीलर की खरीद पर 1,000 रुपये, टू व्हीलर की खरीद पर 500 रुपये, वातानुकूलित मैरिज हॉल बुक करने पर 1000 रुपये, नॉन-एसी हॉल की बुकिंग पर 500 रुपये, तेल टैंकर पर 100 रुपये, बिजली की खपत पर 2 पैसे प्रति यूनिट, भारत के बनी शराब की हर बोतल और बीयर की बोतल पर 5 रुपये, भारत में बनी विदेशी शराब की हर बोतल पर 10 रुपये और सीमेंट की हर बोरी की खरीद पर 1 रुपये प्रति बैग के हिसाब से काऊ सेस लगाया है। उन्होंने कहा स्वामी कृष्णानन्द महाराज का कहना है कि यदि उक्त राशि गोशालाओं को दी जाए तो बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान सहज ही हो सकता है नतीजतन फसलों का नुक्सान और कई जानें जो बाहुमुली हैं बच सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here