पोलिंग बूथों की चैकिंग, आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जि़ला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल द्वारा आज भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जि़ले के पोलिंग स्टेशनों की रैशनेलाईज़ेशन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न पोलिंग बूथों की चैकिंग की गई। विशेष सारंगल ने पोलिंग बूथों में पानी, बाथरूम, रैंप, बिजली आदि की चैकिंग के दौरान अधिकारियों को ज़रूरी हिदायतें भी दीं। 

Advertisements

अतिरिक्त जि़ला चुनाव अधिकारी ने जि़ले के समूह रिटर्निंग अफसरों, सुपरवाइजऱों और बी.एल.ओज़ को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली न्युनतम तय सुविधाएं (ए.एम.एफ.) अनिवार्य रूप से सुनिश्चित बनाई जाएँ, जिससे वोटरों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप और व्हीलचेयर आदि बूथों पर उपलब्ध रहे, जिससे ऐसे वोटरों को अपेक्षित सुविधा दी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here