पंजाब राज्य ने कोविड संबंधी टीकाकरण में 2 करोड़ ख़ुराक लगाने का लक्ष्य हासिल कियाः सोनी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब ने आज कोविड संबंधी टीकाकरण में 2 करोड़ ख़ुराक लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उक्त जानकारी पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा दी गई। श्री सोनी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.48 करोड़ लोगों को कोविड संबंधी टीकाकरण की पहली ख़ुराक लगाई गई है जबकि 52 लाख लोगों को दोनों ख़ुराकें लगाई जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि आज के दिन राज्य भर में 2.16 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अब तक के टीकाकरण में लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, पटियाला शीर्ष पाँच जिले हैं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोवाशील्ड की 1.77 करोड़ ख़ुराक और कोवैक्सीन की 23 लाख ख़ुराक लगाई जा चुकी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 18-44 उम्र वर्ग में 1.07 करोड़ लोगों को ख़ुराकें लगाई जा चुकी हैं जबकि 45-60 साल उम्र वर्ग में 55 लाख और 60 साल से अधिक उम्र वर्ग के 38 लाख लोगों को कोविड टीकाकरण की ख़ुराकें लगाई जा चुकी हैं। श्री सोनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले फील्ड वर्करों की भरपूर सराहना की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here