8 नवंबर से अमेरिका में भारत समेत दुनियाभर के वैक्सीनेटेड यात्रियों का ‘वैल्कम’

वाशिगंटन (द स्टैलर न्यूज़)। अमेरिका जाने वाले भारतीय यात्रियों समेत दुनियाभर के यात्रियों के लिए अमेरिका से बड़ी खुशखबरी आई है। कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने अपनी इंटरनेशलन ट्रैवल पालिसी में बड़ा बदलाव किया है। अमेरिका ने शुक्रवार को विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर नए इंटरनेशनल ट्रैवल पॉलिसी की घोषणा की है, जिसके तहत केवल पूरी तरह से कोरोना का टीका लगा चुके लोगों को ही अमेरिका में 8 नवंबर से एंट्री मिलेगी। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी की शुरुआत में विदेशी यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोक लगाई थी। अब राष्ट्रपति बाइडन की नई नीति से भारत जैसे देश के लोगों को यात्रा संबंधी पाबंदी से राहत मिल गई है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव केविन मुनोज ने कहा कि यह नियम अंतरराष्ट्रीय हवाई और सडक़ यात्रा दोनों पर लागू रहेगा। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। यह नियम अमेरिकी भूमि सीमाओं पर गैर-आवश्यक यात्रा और यात्री नौका द्वारा अमेरिका आने वाले आगंतुकों पर भी लागू होंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने 18 महीने बाद मैक्सिको और कनाडा से लगी सीमाएं भी गैर जरूरी यात्रा के लिए खोलीं थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here