सेवा केंद्र में सभ्याचार और पर्यटन विभाग के साथ सम्बन्धित दो नई सेवाए शुरू: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से सेवा केन्द्रों में सभ्याचार और पर्यटन विभाग के साथ सम्बन्धित दो नई सेवाए शुरू की गई है। डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि फार्म टूरिज्म योजना और बैंड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टेय योजना अब ज़िले के सभी सेवा केन्द्रों में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि फार्म टूरिज्म योजना और बैंड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टेय योजना के लिए सेवा फ़ीस 50 रुपए है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सेवाओं के गोल्ड कैटगरी के लिए सरकारी फ़ीस 5 हज़ार रुपए और सिलवर कैटागरी के लिए सरकारी फ़ीस 3 हज़ार रुपए है।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आवेदक भी घर बैठ कर आनलाइन https://eservices.punjab.gov.in पर इन सेवाओं के लिए अप्लाई कर सकते है या ज़रुरी दस्तावेज़ सहित जिले के सेवा केन्द्रों में भी जा कर अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदक को किसी भी दफ़्तर में कोई भी दस्तावेज़ जमा कराने की ज़रूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here