कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने गांव मुरादपुर नरियाला   में भूमिहीन किसानों को ऋण माफी चैक किए भेंट

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मुरादपुर नरियाला  में वन, वन्य जीव और श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने भूमिहीन किसानो को ऋण माफी चैक भेंट किए |इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवतार सिंह खोखर और उपाध्यक्ष बाजार समिति टांडा  राकेश वोहरा भी मौजूद थे | इस अवसर पर अनेको  किसानों के लगभग 28 लाख  रुपये के ऋण माफी के संबंध में चैक भेट करते हुए गिलजियां ने कहा  कि  इससे पूर्व किसानों के  और अब भूमिहीन किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है

Advertisements

उन्होंने कहा कि टांडा विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान के तहत 22 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है | उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानो और श्रमिकों के साथ किया वादा पूरा किया है | इस अवसर पर सुरिंदर कौर, बलबीर चंद, सचिव दीपक कुमार, जसविंदर सिंह, सेवा सिंह, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, राजू, तरसेम लाल, नंबरदार जगदेव सिंह, मोनू, हरजीत सिंह, संदीप आदि उपस्थित थे |  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here