वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए दिशा निर्देश जारी

श्रीनगर (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब तीर्थयात्रियों को अधिकतम 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी। राज्य सरकार ने ये फैसला कोरोना के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की रोकथाम के मद्देनजर लिया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 3,31,386 हो गई है। आदेश में साफ कहा गया है कि अगर किसी तीर्थयात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं जो उसे दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here