मांगें न मानने तक समूह जे.ई. कौंसिल मैंबर्ज सर्कल होशियारपुर सभी कार्यों का करेंगे पूर्ण बायकॉट, रोष रैली निकाली


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्टेट कमेटी, कौंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियर्ज, पी.एस.ई.बी. के दिशा-निर्देशों पर प्रधान शाम सुंदर महेंद्रू की अध्यक्षता में सर्कल दफ्तर के सामने समूह जे.ई. कौंसिल मैंबर्ज सर्कल होशियारपुर की ओर से अपनी मांगों को लेकर रोष रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जे.ईज को 18250 रुपए बेसिक सैलरी दे रही है, जबकि पीएसपीसीएल के ड्यूटी के घंटों को मुख्य रखते हुए उन्हे 19770 रुपए बेसिक तनख्वाह दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन मांगों के लिए वर्ष 2011 से जे.ई. कौंसिल की तरफ से संघर्ष किया जा रहा है। पर मैनेजमैंट हर बार टाल-मटोल की नीती अपना रही है। इस दौरान सर्कल के विभिन्न मंडलों से जेईज और एएईज ने हाजिरी लगाई। स्टेज पर भूमिका एएई राजेश आनंद ने निभाई।

Advertisements

इसके अलावा विभिन्न वक्ताओं, जिनमें एएई मोहिंदर सिंह, एएई सुखदेव सिंह, एएई जसवंत सिंह, एएई अजय कुमार शर्मा, जेई गुरदेव सिंह, जेई प्रीतिम सिंह, जेई गुरजीत सिंह, जेई मोहिंदर सिंह, एएई दिनेश कुमार ने अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक स्टोर, एमई लैब, चैकिंग, वैरिफिकेश्न आदि कार्यो का पूरी तरह से बायकॉट करने का भी निर्णय लिया। इसके अलावा उन्होंने शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक अपने ऑफिशियल फोन बंद रखने का भी ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here