मुख्यमंत्री ने लोगों को दीवाली, बंदी छोड़ दिवस और विश्वकर्मा दिवस की दी बधाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज लोगों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस के पवित्र मौके की बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से अपील करते हुये कहा, ‘‘आओ, रौशनियों का यह पवित्र त्योहार हम रिवायती तरीके के द्वारा मनाते हुए एकता और सदभावना की भावना से ख़ुशियों और मनोभावों के दीये जलाएं।’’मुख्यमंत्री चन्नी ने समूह लोगों ख़ास करके सिख पंथ को ‘बंदी छोड़ दिवस’ के ऐतिहासिक दिवस की भी गरिमापूर्ण मुबारकबाद दी। यह दिवस 1612 में छटे पातशाह श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी की तरफ से दीवाली वाले दिन ही ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं को रिहा करवाने के मौके के तौर पर मनाया जाता है।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने राज्य निवासियों को विश्वकर्मा दिवस की भी मुबारकबाद दी और इसके साथ भगवान विश्वकर्मा जी की शिल्पकार की भावना समूचे मानव जगत में और प्रबल होगी और श्रमिक वर्ग का सत्कार और बढ़ेगा। उन्होंने साथ ही आशा अभिव्यक्त की कि समूह श्रमिक वर्ग का जीवन और भी खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को इन पवित्र मौकों को जाति, रंग और नसल की संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठ कर रिवायती उत्साह के साथ मनाने की अपील करते हुये कहा कि इसके साथ सांप्रदायिक सदभावना, राष्ट्रीय एकता और विश्व व्यापक भाईचारक सांझ और मज़बूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here