रणजीत सिंह मुल्तानी की अध्यक्षता में पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर एसो. की मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर एसोसिएशन (रजि.) होशियारपुर की मीटिंग रणजीत सिंह मुल्तानी पूर्व ट्रैफिक मैनेजर की अध्यक्षता में बस स्टैंड में की गई। मीटिंग में मुख्यातिथी श्री अरविन्द्र शर्मा जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज होशियारपुर को मोमैंटो तथा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस उपरान्त जनरल मैनेजर अरविन्द्र कुमार ने इस जत्थेबन्दी के उप-प्रधान सोहन लाल पूर्व इंस्पैक्टर को 70 वर्ष की उम्र होने पर मोमैंटो तथा सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मीटिंग में पंजाब पैन्शन ऐसोसिएशन के जनरल सचिव कुलवन्त सिंह तथा सूरज प्रकाश आन्नद विशेष तौर पर हाजिऱ हुए तथा जानकारी दी कि पंजाब सरकार की 6वें पे कमिशन की रिपोर्ट मुलाज़मों के हक में नही है। उन्होंने बताया कि सरकार 2.59 के फैसले से भी मुकर रह रही है जबकि मुलाज़म 3.01 का फार्मूला चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब सरकार मुलाज़मों के फायदे की बात नही करती हमारी जत्थेबन्दियां इस का विरोध करती रहेंगी। उन्होंने भी विनती की कि 17 तारीख की रैली में ज्यादा से ज्यादा साथी शामिल हों।
इस उपरान्त जनरल मैनेजर ने रिटायर कर्मचारियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि मैने होशियारपुर डिपो से ही अपनी ड्यूटी की थी तथा मुझे उम्मीद है कि मेरी रिटायरमैंट भी इस डिपो से ही होगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी कर्मचारी को कोई भी दफतर का काम हो उसका काम पहल के आधार पर किया जायेगा। प्रधान रणजीत सिंह मुल्तानी ने मीटिंग को सम्बोधन करते हुए कहा कि यह सरकारें मुलाज़मों, पैन्शनरों को नजऱ अन्दाज़ कर रही है जबकि यह सरकारें बनाने में मुलाज़मों, पैन्शनरों को विशेष रोल हेाता है। इस सरकार से हमारी पुरज़ोर मांग है कि 6वें तन्ख्वाह कमिशन की रिपोर्ट में शोध करके मुलाज़मों के हक में किया जाये। प्रधान ने यह भी जानकारी दी कि दिनांक 17-11-2021 को इस जत्थेबन्दी की ओर से मोहाली में रोष रैली में अधिक से अधिक सदस्य शामिल होंगे तथा यह संघर्ष अपने हक मिलने तक चलते रहेंगे। इस मीटिंग में ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, कुलदीप सिंह अजड़ाम, बाबा संसार सिंह, हरजीत सिंह खालासा पूर्व एस.एस, कश्मीर सिंह यार्ड मास्टर, जसवीर सिंह यार्ड मास्टर, कमलजीत, हरनाम दास, भगवान दास, परमजीत सिंह, गुरबख्श सिंह मनकोटिया, इन्द्रमोहन बाली, हरि सिंह, सरवन सिंह, गुरमीत सिंह, जोग राज, गुरूदत्त, परमिन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह सैनी, जगदीश सिंह इंस्पैक्टर, अवतार सिंह, चमन लाल, प्रवीण कुमार, महिन्द्र कुमार ने भी अपने विचार पेश किए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here