श्री ब्राह्मण सभा ने चैत्र मास की संक्रांति के मौके संपूर्ण विश्व की मंगल कामना हेतु करवाया हवन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा होशियारपुर गत वर्षो की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में चैत्र मास की सक्रांति सक्रांति के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए। मुख्य जजमान पंडित अभिषेक कालिया और मल्लिका कालिया और अनुराग कालिया सपरिवार सहित होशियारपुर वालों ने अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया और समारोह को संबोधित करते हुए संरक्षक पं. हरीश ऐरी द्वारा चैत्र मास की सक्रांति की शुभकामनाएं दी गई और आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

Advertisements

पंडित गुरुदेव प्रसाद और डी एच तिवारी ने बताया कि चैत्र मास में शुक्ल पक्ष से महामाई के नवरात्रे भी आरंभ होते हैं और पहले नवरात्र से नवसंवत का आरंभ होता है और इस चैत्र मास में बाबा बालक नाथ जी के मेले और श्री राम नवमी आदि त्योहार भी आते हैं। पंडित ओमकारनाथ जी ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान देने के लिए यह सर्वोत्तम महीना है।

इस महा पुण्य काल में किया गया दान अक्ष फलदाई होता है और इस दौरान जाप का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर संरक्षक हरीश ऐरी ,कमलेश शर्मा, कृष्ण शर्मा, ओंकार नाथ शर्मा, अनिल शर्मा, रमेश भारद्वाज, रोहित जोशी, डॉक्टर विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, जितेंद्र शर्मा, इंजीनियर संदीप शर्मा, प्रदीप भारद्वाज,पवन शर्मा, सतीश कौशल, मनोज कुमार गौड, तरसेम मोदगिल,वरुण शर्मा, अश्विनी कालिया,राजीव मोदगिल, सुनील कालिया, राहुल वशिष्ठ, चैतन्य वतसेन, विकास गौतम, चेतन भार्गव, चंदन भार्गव, एडवोकेट, पंकज शर्मा, अमरजीत शर्मा,अजय शर्मा ,सुनील कालिया,अजय कालिया, राजन पंडित, दीपक कालिया, महेंद्र भारद्वाज, विवेक भार्गव, अश्वनी कालिया ,राजीव मोदगिल, सुरेश गुरु, नील कमल शर्मा, अजय शर्मा ,गौतम कालिया, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा, मंजू कालिया, रितु कालिया, आंचल वशिष्ठ, शैली शर्मा, अनीता दत्ता, कामिनी भार्गव, अलका शर्मा, ममता कालिया, ज्योति कालिया, राकेश शर्मा, मंजू शर्मा, मीना शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here