कोविड टीकाकरण के 100 प्रतिशत कवरेज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रैली का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डॉ. परमिंदर कौर, सिविल सर्जन, होशियारपुर के मार्गदर्शन में स्थानीय पीडी आर्य स्कूल में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत कवरेज करने के लिए एक कोरोना रैली का आयोजन किया गया,  ताकि कोविड का टिका लगवानें से रह गए व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया जा सके  । रैली को  जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सीमा गर्ग ने हरी झंडी देकर रवाना किया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए  प्रेरित करना है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सीमा गर्ग ने कहा कि कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज मिलना बेहद जरूरी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दैनिक कोविड टीकाकरण शिविरों के अलावा समय-समय पर ”मेगा कोविड टीकाकरण शिविर” भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें कोविशील्ड व कोवैक्सिन वैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक दी जाती है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की जिन्हें अभी तक अपने कोविड वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक नहीं लगवाई है, वे जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं ताकि वे इस नामुराद  बीमारी से ठीक हो सकें। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 98 बच्चों की  कोविड सैपलिंग और  आरबीएसके की टीम द्वारा 115 बच्चों की जांच की गई। इस अवसर पर पीडी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल  टिमाटिनी अहलूवालिया, डॉ. मनदीप कौर आरबीएसके, सुनीता फार्मेसी अधिकारी उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here