निर्मल मन वाला व्यक्ति ही भगवान को प्रिय होता है: साध्वी भुवनेश्वरी देवी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज)। गीता भवन मानस कुंज आश्रम माता चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में बन रहे भव्य राम मंदिर के मौके तुलसी पूजन के उपलक्ष में सनातन धर्म की ध्वजा वाहक साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज द्वारा अपनी वाणी से संगत को मधुर वचनों से अमृत पान करवाया जा रहा है। सतगुरु सेवा ट्रस्ट की सभी इकाइयों के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि पूज्य महाराज जी गीता भवन मानस कुंज आश्रम में इस पांच दिवसीय सत्संग के कार्यक्रम में नित्य प्रति सायं 4:00 से 5:00 बजे तक संगत को अपने मधुर वचनों से निहाल कर रहे हैं।

Advertisements

अपने मधुर वचनों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पूज्या देवी जी ने सत्संग में राम नाम रूपी हीरे पाने का मंत्र देते हुए कहा कि जब भी सत्संग में जाओ अपना सांसारिक पद धन ऐश्वर्य सभी कुछ भूलकर सिर्फ निर्मल मन लेकर ही जाना। भगवान ने तो खुद कहा है कि निर्मल मन जन सो मोहि भावा। उन्होंने कहा कपटी, लोभी, कामी व्यक्ति के लिए परमात्मा के द्वार पर कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि उस परम सत्ता को प्रत्येक क्षण याद रखिए और उसका शुक्र मनाते रहिए। इस मौके उपस्थित भक्तों द्वारा बूटा तुलसी दा अंगने च लाई रख दी और साडी गली विच आ श्यामा सुना कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके अन्य के इलावा प्रधान तिलक राज गुप्ता, चंद्रमोहन बाली, संजीव शर्मा, राकेश भार्गव, मंगत राम, चंदर, सेठी, नंदू, परमजीत, सुनीला, सुमन, आशा, मीनाक्षी एवं अन्य बहुत सी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here