एडवोकेट प्रितपालजीत की जमानत रद्द करने पर ईशान मेहरा ने हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। हिन्दु देवी-देवताओं की अपमानजनक शब्द व्हाट्सप्प ग्रुप में डालकर पोस्ट करने वाले एडवोकेट प्रितपालजीत सिंह की पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत में जमानत रद्द करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ईशान मेहरा ने इस फैसले का दिल से स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से आने वाले समय में ऐसी हरकते करने वालों पर लगाम लगेगी।

Advertisements

ईशान ने कहा कि प्रितपालजीत के मोबाईल फोनों की और बाकी सारी इंकवारी करके देखा जाना चाहिए की ऐसे व्यक्ति के पीछे कोई विदेशी ताकतों का हाथ तो नही है। क्योंकि विदेशी ताकते ही हमारे देश में आपसी दरारे पैदा करने का काम कर रही है। मानयोग हाईकोट ने इस घिनौनी हरकत करने वाले की जमानत याचिका रद्द करके पुलिस प्रशासन को इसे पकडक़र पूरी पूछताछ करने का मौका दिया है। ईशान ने एस.एस.पी. से इस दोषी से गहराईयों से पूछताछ करने की पुरजोर अपील की ताकि इसकी पूरी सचाई सबके सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here