फ्रंटलाइन वर्कर बिना किसी डर करवाएं कोविड-टीकाकरण: डा. बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। साल 2020 दौरान कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कर्मियों का अहम योगदान रहा है। अब फिर पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए फ्रंटलाइन वर्करों और उनके नीजि संबंधियों और साथ काम करने वाले व्यक्तियों को जल्द और आवश्यक कोविड टीकाकरण करवाना चाहिए। सामाजिक जागरूकता के लिए कार्यरत संस्था सवेरा के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने आज खुद कोरोना के विरूद्ध दूसरी और आखिरी वैक्सीन लगवाने के उपरांत बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है पर वैक्सीन के बाद भी 5 कोविड अनरूप व्यवहारों की पालना जरूरी है। जैसे कि सही ढंग से मास्क पहनना, साबुन और पानी के साथ लंबे समय तक हाथ धोना, कम से कम 2 गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखना, कोरोना के लक्ष्ण सामने आने पर खुद को अगल रखना और अपना टेस्ट करवाएं। उन्होंने बताया कि जितनी देर तक आम लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती उन्हें 5 कोविड, अनुरूपों की पालना करनी जरूरी बनाएं।

Advertisements

डा. अजय बग्गा ने लगवाया कोविड का आखिरी टीका

डा. बग्गा ने कहा कि अज्ञानता या कुछ अन्य विभागी समस्याओं के कारण जो कुछ फ्रंट लाइन कर्मी कोविड टीकाकरण नहीं करवा रहे तो यह आवश्यक है कि वह डर को दूर करें और कोविड वेक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित बनाएं। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरन करवाने के लिए जो धमकी दी गई थी उसे डा. बग्गा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मंत्री को कोविड- वारियर्स को साथ बिठाकर इसके लाभ बताने चाहिए थे और उनकी समस्याओं का बैठकर निपटारा करना चाहिए था। याद रहे कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना विरूद्ध टीकाकरण न करवाने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना होने पर इलाज के लिए खर्च न देने की बात कही। डा. बग्गा ने सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक नेताओं से अपील की कि वह आयोजित कार्यक्रमों में कोविड अनुरूप हिदायतों की पालना को सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here