पर्यावरण की शुद्धी के लिए गायत्री यज्ञ विधिपूर्वक संपन्न

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आरोग्य भारती पंजाब एवं युवामण्डल द्वारा युवा एवं प्रज्ञामण्डल के द्वितीय स्थापना दिवस पर एवं पर्यावरण शुद्धी के लिए गायत्री यज्ञ न्यू आदर्श नगर आदर्श पार्क में किया गया। जिसके मुख्य मेहमान पार्षद नरिंदर सिंह थे। कार्यक्रम के संयोजक गुंजा व योगाचार्य तुलसी राम साहू ने विधि पूर्वक यज्ञ करवाया और बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा जी महाप्रयाण दिवस है।

Advertisements

कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. के.के. पराशर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज वर्तमान में भीषण समस्या बनकर हम सबके बीच है ग्लोबल वार्मिंग, जल संकट, पानी का स्तर बहुत नीचे चले जाना गर्मियों के दिनों में हद से अधिक गर्मी इन समस्या का समाधान केवल और केवल वृक्षारोपण एवं यज्ञ है। डा. प्रो. कृष्ण मुरारी शर्मा जी कहा कि सबसे महत्वपूर्ण स्वयं तथा नई पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, पानी व पेड़-पौधों का महत्व समझाएं व संवेदनशील हो उनसे सानिध्य स्थापित करने की सोच विकसित करें।

पृथ्वी हरी भरी होगी तो पर्यावरण शुद्ध होगा, पानी की प्रचूरता से जीवन सही अर्थों में समृद्ध व सुखद होगा। इस अवसर पर दविंदर सरीन, रीटा, वैद जोधमल, विशाल, मनप्रीत, करन, श्याम बाबू, मेहता जी, राजकमल, अमीषा शर्मा, उषा शर्मा, अगम, निखिल , आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here