नरिंदरा लैब ने नंगल शहीदां में लगाया ब्लड चैकअप कैंप, 50 प्रतिशत छूट पर किए टैस्ट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गांव नंगल शहीदां में गुरूद्वारा बाबा साहिब जी में श्री अखंड पाठी जी के भोग डाले गए उपरांत संगतों के लिए अटूट लंगर भी बरताया गया। इस मौके पर गुरूद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के लिए माहिलपुर अड्डा होशियारपुर स्थित नरिंदरा लैब की तरफ से सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लड टैस्टों का कैंप लगाया गया।

Advertisements

जिसमें जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त शूगर टैस्ट तथा बाकी टेस्टों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई तथा थॉयराइड की जांच भी मात्र 200 रुपये में की गई। इस मौके पर लोगों ने बड़ी संख्या में शूगर की जांच करवाई तथा मरीजों ने कम दामों में अपने बाकी के टेस्ट करवाए। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधकों ने लैब की तरफ से आए सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरविंदर सिंह, इद्रपाल सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जगमोहम सिंह गुरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, मलकीत सिंह, रणजीत सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here